लखनऊ. यूपी में मंदिर-मस्जिद को लेकर सियासत जारी है. कई जिलों में खुदाई भी की जा रही है. जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, इसकी खुदाई होनी चाहिए. वहां की खुदाई के लिए हम सब लोगों को तैयारी करनी चाहिए. हालांकि, अखिलेश यादव ने इस दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी गैरमर्द के साथ…’, पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, खूनीकांड के बाद काम पर गया आरोपी, आने के बाद…

अखिलेश यादव ने इस दौरान महाकुंभ के निमंत्रण देने को लेकर पर योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है. कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं. जो करोड़ों लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है.

इसे भी पढ़ें- ‘इस तरह की बातें अच्छी नहीं,’ पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर हो रही सियासत को लेकर सपा सांसद का बड़ा बयान, जानिए अवधेश प्रसाद ने ऐसा क्या कहा?

आगे अखिलेश यादव ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, यहां ईवीएम के कारण हारने वाले को हार का एवं जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता है, इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलेट से ही चुनाव कराया जाए. ईवीएम को जर्मनी जैसे देश नहीं मान रहा है, वहां के सुप्रीम कोर्ट में एक लंबी बहस के बाद ईवीएम को हटा दिया और अब बैलेट पेपर पर वोट पड़ रहे हैं.