लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्कूलों के मर्जर, चुनाव में गड़बड़ी और अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार का प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसला राजनीतिक है. भाजपा सरकार का ध्यान शिक्षा पर नहीं है. इस सरकार में वही स्कूल बंद किए गए हैं, जहां पर वोट पड़ते थे और समाजवादी पार्टी चुनाव में जीतती थी.

इसे भी पढ़ें- ‘पहले मेरी कॉपी लिखो तिवारी, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा’… बृजभूषण शरण सिंह ने अपने साथी को दी थी धमकी, 8वीं में 3 बार फेल और नकल करने की बताई कहानी

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार गरीबों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है. शिक्षा के अधिकार का कानून है कि सभी बच्चों को शिक्षा मिलेगी, स्कूल बच्चों के घर के पास हो. समाजवादी सरकार में लखनऊ में संस्कृति स्कूल बनाया गया था. बनने के बाद स्कूल चलाया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बंद कर दिया. समाजवादी सरकार में पढ़ाई के क्षेत्र में जो बदलाव हुए थे, इस सरकार ने सब बंद कर दिए. भाजपा का ध्यान शिक्षा पर नहीं है. उसका ध्यान वोट कहां पड़ेगा, उस पर है. अशिक्षितों के साथ विकसित भारत कैसे बनेगा? भाजपा सरकार पीडीए के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है, इसीलिए यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीडीए पाठशाला चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में गड्ढों का विकास! बदहाली की कहानी सुना रहा गोरखपुर, सांसद रवि किशन समोसे का साइज छोटा-बड़ा करने में मस्त, किसी की मौत का इंतजार?

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. महंगाई बढ़ रही है. रोजगार नहीं है. सरकार नौकरी नहीं दे रही है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. खाद नहीं मिल रही है. खाद के लिए किसान लाइनों में लगा है. भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था नहीं सुधारना चाहती है. देश को अर्थव्यवस्था नहीं भावनाओं से चला रही है. हर साल लाखों लोग देश छोड़कर दूसरे देशों में चले जा रहे हैं. कई लोग बैंकों का पैसा लेकर भाग गए. बैंकों को डुबा दिया. भाजपा सरकार ने नौकरियों को आउटसोर्स कर दिया. आरक्षण छीन रहे हैं. भाजपा सरकार कोई काम नहीं कर रही है. भाजपा जनता की भावनाओं से राजनीति करती है. वोट के लिए इमोशंस का इस्तेमाल करती है.

इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ और सिर्फ ‘जंगलराज’! भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, राजधानी में ऑटो चालक ने सवारी को लूटकर की हत्या, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?

अमेरिका द्वारा भारत पर व्यापार में टैरिफ लगाये जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार 11 सालों से क्या कर रही है. यह सरकार पिछले 11 सालों से अमेरिका और वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दोस्ती बढ़ा रही है, लेकिन आज देश को क्या दिन देखने पड़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के बारे में कैसे-कैसे शब्दों का प्रयोग किया है. भाजपा सरकार की अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ यह कैसी दोस्ती है? अगर व्यापार पर इस तरह की पाबंदियां लगेगी और रुकावटें आएगीं तो अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा. सरकार को इस पर कुछ कहना चाहिए. आखिर 11 साल से क्या मित्रता बढ़ा रहे थे, जो अब यह सुनने को मिल रहा है.