विक्रम मिश्र, लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई सामने आ रही है. कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है. अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं, क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘प्रॉपर्टी कितनी है बताओ नहीं तो…,’ योगी सरकार का फरमान, कर्मचारियों और अधिकारियों में मचा हड़कंप

आगे अखिलेश यादव ने कहा, प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है. प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘लो धन, दौलत और अपनी जान भी तुम्हें देता हूं’, मां और भाई की वजह से युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में उसने जो कहा जानकर दहल उठेगा दिल…

अखिलेश यादव ने ये भी कहा, प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए. हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे.