लखनऊ. अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, शिक्षा औऱ रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है. कानून का राज नहीं रह गया है. निर्दोषों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. मॉब लिंचिंग में हत्याएं हो रही है. पुलिस हिरासत में मौतें हो रही है. भाजपा सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस का गैरकानूनी इस्तेमाल कर रही है. भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. भ्रष्टाचार, लूट बेईमानी चरम पर है. भाजपा ने उत्तरप्रदेश को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया हैं. आज किसानों, नौजवानों छात्रों समेत सभी वर्गों की कोई सुनवाई नहीं हैं. भाजपा सरकार ने बुनकरों का कारोबार चौपट कर दिया है. भाजपा नफरत का कारोबार करती है.

इसे भी पढ़ें- ‘मोदी जी रोना बंद करिए’… मां का बहाना लेकर पीछे छिपने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का बड़ा हमला, जानिए PM मोदी के लिए क्या कहा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कमजोर करने में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 2027 में समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी. भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही देश हित में है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी. पीडीए की नीति पर चलकर सबके कल्याण, विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सबके साथ इंसाफ होगा. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. लोकतंत्र, संविधान और वोट का अधिकार बचाने के लिए भाजपा से सावधान रहना होगा.

इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह से खींच लाया Meta: युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, फिर 16 मिनट के अंदर पुलिस ने ऐसे बचाई जान…

आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा नफरत और साम्प्रदायिकता की राजनीति करती है. भाजपा चुनाव में हर स्तर पर बेईमानी करती है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना होगा. बूथ को और मजबूत करना होगा. कार्यकर्ताओं का काम बहुत बढ़ गया है. वोट बनवाना, वोट बचाना, वोट पड़वाना और वोट गिनवाना. हर काम को पूरी मेहनत और जागरूकता से करना होगा. भाजपा सरकार विदेश नीति से लेकर हर मोर्चे पर फेल है. चीन भारत का दोस्त नहीं हो सकता है. चीन हमारे कारोबार और व्यापार पर कब्जा कर रहा है. चीन पर भारत की निर्भरता ठीक नहीं है.