लखनऊ. गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा किया. तकरीबन 600 महिला सिपाही रोती और चिल्लाती हुई ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आई. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सेंटर में न लाइट और ना ही पंखा है, हम लोग खुले में नहा रहे हैं. जिस पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, गोरखपुर से महिला पुलिस रिक्रूट्स के ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतज़ामी के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार आ रहे हैं. न बिजली है, न पानी, न गरिमापूर्ण स्नानालय. जब मुख्य नगरी का ये हाल है तो शेष का क्या कहना. नारी वंदना भाजपा का जुमला है.
इसे भी पढ़ें- खाकी के खोखले दावे! दरिंदों ने पुलिसिया व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले इलाके में 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि ट्रेनी महिलाओं ने कहा कि सेंटर में 360 लोगों के रहने का इंतजाम है, लेकिन यहां 600 लड़कियां रह रहीं हैं. पानी पीने के लिए नहीं है. सेंटर में न लाइट और ना ही पंखा है. हम लोग खुले में नहा रहे हैं. आदमी आ जा रहे हैं. हमने जब पीने के लिए पानी मांगी तो अधिकारी ने कहा कि फंड नहीं आया है. औकात नहीं तो हम लोगों को क्यो बुलाया गया. क्या यही योगी जी का डिस्ट्रिक्ट है?
इसे भी पढ़ें- कोठी में कांड की कहानीः प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और VIP हस्तियों के साथ फोटो, विदेश मंत्रालय की मुहरें और बड़ा खेला, हैरान कर देंगे फर्जी दूतावास के ‘काले राज’
महिला रिक्रूट्स का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. पूरी रात बिजली नहीं थी. यहां पर जनरेटर की भी व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते रात भर सभी रिक्रूटर्स को जाग कर बिताना पड़ा. इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वे आक्रोशित महिला सिपाहियों को समझाने का प्रयास कर रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक