लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्कूलों के मर्जर को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. एक बार फिर अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, शिक्षा का अधिकार अखंड होता है और रहेगा. प्राइमरी स्कूलों को बंद करने जा रही भाजपा सरकार का नया फरमान उसकी शिक्षा विरोधी नीति की नैतिक हार है. यह पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत है.
इसे भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में गड्ढों का विकास! बदहाली की कहानी सुना रहा गोरखपुर, सांसद रवि किशन समोसे का साइज छोटा-बड़ा करने में मस्त, किसी की मौत का इंतजार?
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 साल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. भाजपा सरकार साजिश के तहत पीडीए और गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है. समाजवादी लोग भाजपा की शिक्षा विरोधी षड्यंत्रकारी नीति को सफल नहीं होने देंगे. भाजपाई कान खोल कर सुन लें और आंख खोल कर देख लें. हम बच्चों के शिक्षा के अधिकार को किसी को छीनने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें- नौकरी 10 हजार की और घपला 4.82 करोड़ का..! CGST विभाग ने सैल्समैन को भेजा नोटिस, जानिए कैसे हुआ पूरा खेला…
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादियों द्वारा छात्रों को शिक्षा देने के लिए शुरू की गई पीडीए पाठशाला को छात्रों और अभिभावकों से मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाजपा सरकार घबरा गई है. इसी के चलते सरकार बैकफुट पर है.
भाजपा सरकार का शिक्षा विरोधी चेहरा इसी से उजागर हो रहा है कि एक तरफ वह शिक्षा से वंचित करने का कार्य कर रही है दूसरी तरफ पीडीए पाठशाला संचालित करने वाले समाजवादियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है. शिक्षा देने जैसा पवित्र कार्य कर रहे लोगों पर फर्जी एफआईआर करा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘सब अरुण की गलती है और’… छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, हाथ में लिखी वजह, जानिए ब्लैकमेलिंग से लेकर मौत तक की कहानी
आगे अखिलेश यादव ने कहा, शिक्षा और शिक्षण कार्य सबसे महान होता है. इसी से देश और समाज का विकास होता है. लेकिन, भाजपा सरकार समाज को पीछे ले जाना चाहती है. तरह-तरह के अवरोध खड़ा कर बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है. समाजवादी पार्टी इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक