लखनऊ. खुद को किसान हितैषी सरकार बताने वाली योगी सरकार में किसानों का स्थिति बद से बदतर हो गई है. किसानों के बीच खाद को लेकर हाहाकार मची हुई है. बावजूद गूंगी सरकार चुप्पी साधे नजर आ रही है. कागजी आकंड़े पेश कर खाद की किल्लत न होने का दावा करती है. अगर खाद उपलब्ध है तो किसान लंबी लाइनें लगाकर क्यों खड़े नजर आ रहे हैं. सवाल खड़ा हो रहा है कि सरकार झूठ बोल रही तो इसका जवाब केवल हां ही मिलेगा! क्योंकि हर रोज प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से खाद की किल्लत से जूझते और खाद के पुलिस के डंडे खाते किसानों का वीडियो सामने आता है. ऐसा ही एक वीडिया अखिलेश यादव ने शेयर किया है. वीडियो में एक बुजुर्ग किसान लाइन में खड़े होकर फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए. जिसे लेकर सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- इस्लाम नहीं रहेगा, ये सोचने वाला हिंदू… मोहन भागवत के बयान पर शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिए अली जैदी ने ऐसा क्या कहा?

अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, वीडियो भाजपा के उन कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए, जो भाजपा राज में ‘अमृतकाल’ की बात कर रहे हैं. दरअसल भाजपा अपने भोले-भाले समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए, दुष्प्रचार के लिए करती है. वो पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर भाजपा और उनके संगी-साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है.

इसे भी पढ़ें- UP में अन्नदाताओं के साथ अन्याय! कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को आराधना मिश्रा मोना ने लिखा पत्र, खाद की किल्लत को लेकर की ये मांग…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ऐसे लोगों को भी अपने झूठ के प्रचार की खेती में, नफ़रती व्हाट्सएप मैसेज और मिथ्या-संदेशों को आगे बढ़ाने के लिए खाद की तरह इस्तेमाल करती है. सबसे पहले तो भाजपाई ही ये याद रखें कि ‘भाजपा किसी की सगी नहीं है’ और भाजपा ‘इस्तेमाली’ पार्टी है. भाजपा एक दिन उनको भी इस्तेमाल करके छोड़ देगी, तब वो कहीं के नहीं रहेंगे. भाजपा का साज़िशन फ़ार्मूला ही है : ‘पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें !’ भाजपा जाए तो खाद आए! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!