लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने पूरे सरकारी तंत्र को भ्रष्ट बना दिया है. भाजपा के नेता और अधिकारी मिलकर प्रदेश को लूट रहे हैं. बजट का बंदरबांट हो रहा है. जनता के धन का दुरुपयोग हो रहा है. भाजपा सरकार प्रदेश को खोखला बना रही है. शासन-प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है. पूरी सरकार में बेईमानी लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपा नेताओं और अधिकारियों को जहां भी मौका मिल रहा है, दोनों हाथों से लूट रहे हैं. भाजपा सरकार हटेगी तभी जनता को भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अन्याय, अत्याचार से निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘जीरो टॉलरेंस’ नहीं ‘फुल टॉलरेंस’! सत्ता के नशे में भाजपाई नेता ने दिखाई गुंडई, पिस्टल दिखाकर युवक को दी गोली मारने की धमकी, ऐसे आएगा ‘रामराज’?

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का खुलासा भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है. अधिकारियों ने सैकड़ों करोड़ की काली कमाई कर बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त की. नामी बेनामी सम्पत्तियां और जमीनें खरीदी. यह लूट सरकार की मिली भगत से हो रहा है. भ्रष्टाचार और लूट के ऐसे कई मामले हैं. यही काम तो भाजपा के नेता और उनके समर्थक अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी समेत अन्य जिलों में भी कर रहे हैं. जमीनों की अवैध खरीद-बिक्री, रजिस्ट्रियां हुई हैं. रजिस्ट्रियां कराने वाले और कुछ ही घंटों में जमीनों से करोड़ों मुनाफा कमाने वाले सब भाजपा के समर्थक है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बदहाल विकास’: भाजपा के झूठे दावे, घुटनों तक गहरे दलदल से गुजरी शव यात्रा, नर्क से बद्दतर स्थिति, यही है अच्छे दिन?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में हर तरह का अवैध कार्य हो रहा है. इन कामों को सत्ता का संरक्षण है. अवैध खनन, गरीबों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा, जानवरों का अवैध व्यापार इस सरकार की पहचान बन चुकी है. निर्माणकार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. जल जीवन मिशन योजना तो लूट की योजना बन गई है. कई जिलों में पानी की टंकियां फट गई. पानी के लिए बिछाई गई पाइपें फट गई. इस सरकार में बनते ही कई जगह सड़कें टूट गई, उखड़ गईं. सड़कों के गड्ढामुक्त योजना के नाम पर बड़ा घपला हुआ. भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को हमेशा के लिए खत्म कर देगी.