लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में एक खास किस्म की आम चर्चा में रही. इस अनोखी किस्म के आम का नाम योगी आम है. योगी आम ढाई से तीन किलो का है. महोत्सव का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब योगी आम देख तो मुस्कुरा दिए और एक आम उठाकर बोले कि इतने बड़े आम देखकर आश्चर्य होता है न… यह न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहा है. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना तंज कसा है. उन्होंने कहा, कच्चे आम कह रहे पकाओ मत!

इसे भी पढ़ें- 16 की लड़की, 57 का दरिंदा और हैवानियतः नाबालिग को अकेला देखकर पिता के दोस्त की डोली नीयत, कई दफा मिटाई हवस, फिर…

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर 9, में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

इसे भी पढ़ें- जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारे बागवानों ने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर शानदार प्रदर्शन किया है. ढाई से तीन किलो के आमों की किस्में देखकर आश्चर्य होता है, जो न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में भी उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहे हैं.