लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में नाम सबसे पहले लिखा जाता है, काम भले हो न हो. इससे पहले भी कई दफा सपा सुप्रीमो हमला बोल चुके हैं और महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल खड़ा कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘का भइया चोर की नौकरी करोगे’! UP में चोरों को मिल रही मोटी सैलरी और ट्रैवलिंग के लिए भत्ता, लोगों ने पूछा- अप्लाई कैसे करें?

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई सामने आ रही है. कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है. अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं, क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘तमाम गवाहों और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए…,’ चंदन हत्याकांड में NIA कोर्ट ने 28 आरोपियों को ठहराया दोषी, इस दिन सुनाई जाएगी सजा

अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है. प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए.