लखनऊ. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वे बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने में जुट जाएं. मतदाता सूची को लेकर हो रहे एसआईआर पर पूरी नजर रखें, जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया हो उन्हें शामिल कराएं. सभी लोग सतर्क और सावधान रहें, जिस समय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि चार करोड़ वोट कट गये हैं, उसी समय उन्होंने अधिकारियों को बेईमानी करने का संदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें- संतान बने हैवानः 5 लाख की सुपारी देकर 2 बेटों ने पिता की कराई हत्या, जानिए कलह से लेकर कत्ल की कहानी

अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय जिस तरह के डेटा और आंकड़े आए हैं, उसमें चुनाव आयोग और अधिकारियों को अपनी क्रेडिबिलटी साबित करनी है. हमें उम्मीद है चुनाव आयोग, मैपिंग एप और जो कम्पनियां चुनाव आयोग का तकनीकी रूप से मदद कर रही हैं, वह निष्पक्ष होंगी. अगर मतदाताओं की संख्या के आंकड़ों में फर्क आता है राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े दूसरे हैं और केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के आंकड़े दूसरे हैं तो एसआईआर का क्या मतलब रह गया. कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री जी के इशारे के बाद बेईमानी करने की तैयारी हो रही हो.

इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और शीतलहरः CM योगी ने UP के सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बेईमान पार्टी है. भाजपा हर स्तर पर बेईमानी और भ्रष्टाचार करती है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पीडीए प्रहरी एसआईआर और मतदाता सूची पर पूरी नज़र रखें. भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान, महिलाएं त्रस्त हैं. भाजपा सरकार ने सभी को धोखा दिया है. वह झूठे वादे करती है. भाजपा सरकार में किसानों को समय पर खाद, बीज नहीं मिलता है. किसानों की फसलों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. नौजवानों के लिए नौकरी रोजगार नहीं है. जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. लोगों को समाजवादी पार्टी पर भरोसा है. 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से हटाएगी और प्रदेश को भाजपा के कुशासन से मुक्त करेगी.