लखनऊ. समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा के लिए लोकल मैनिफेस्टो लाने का फैसला लिया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, समाजवादी स्थान विशेष मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा के लिए ‘लोकल मैनिफेस्टो’ बनाएंगे. जिसके लिए अखिलेश यादव ने बकायदा तर्क भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- बैठक में मंत्री VS सांसद! राहुल गांधी ने विकास पर जोर दिया तो दिनेश प्रताप ने किया विरोध, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस का देखें VIDEO
अखिलेश यादव ने तर्क देते हुए कहा, इन स्थानों पर वर्चस्ववादियों द्वारा उत्पीड़नकारी सामाजिक भेदभाव की निंदनीय परिस्थितियां पैदा की गई है. इन स्थानों पर जान बूझकर आर्थिक गतिविधियाँ और यहाँ लगातार घटते आय-रोज़गार के साधन बंद की जा रहीं. इन स्थानों पर भाजपा के महा-भ्रष्टाचार से नकारात्मक राजनीतिक हालात जन्मे हैं. इन स्थानों पर सत्तापोषित भूमाफ़ियों व बाहरी ठेका-माफ़ियाओं का मकड़जाल है. इन स्थानों पर स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था की बदहाल है. इन स्थानों पर स्थानीय किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं, कारीगरों, दुकानदारों, कारोबारियों को नजरअंदाज करने की भाजपाई साजिशें और इन स्थानों की लंबे समय से चली आ संरचनात्मक सुधारों की मांग की अनदेखी की जा रही है. इन स्थानों की पूरी तरह से उपेक्षित स्थानीय अपेक्षाएं व बुनियादी ज़रूरतों की दुर्दशा है.
इसे भी पढ़ें- ‘कल मंत्री दिनेश सिंह काफिला रोक रहे थे, आज बेटा राहुल से हाथ मिला रहा’, सांसद से मंत्री के बेटे ने हाथ मिलाया तो मचा बवाल
आगे अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकल मैनिफ़ेस्टों’ एक सार्थक पहल है जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगी. जब, जहां जैसी आवश्यकता होगी, इसी तरह के ‘लोकल मैनिफेस्टो’ बनाकर, स्थानीय महत्व के मुद्दों व सड़क, फ़्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफ़िक जाम, पक्की गलियों व अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट पर समयबद्ध तरीक़े से कार्य किया जाएगा. जनता आज भी समाजवादियों के कामों को याद करती है और उन पर पूरी तरह से विश्वास भी करती है, इसीलिए ऐसे विशिष्ट प्रयासों से जनता फिर से समाजवादियों की सौहार्दपूर्ण, विकासोन्मुखी सरकार बनाएगी और उप्र को अमन-चैन और ख़ुशहाली के रास्ते पर वापस लाएगी. ये है पीडीए की महापुकार, हम बनाएंगे अपनी सरकार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें