लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडीए और समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर ‘ग से गणेश’ पढ़ाया. लेकिन समाजवादी पार्टी ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का कार्य किया. आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं. जिस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा, “ग फॉर गरीब भी तो हो सकता है, हम लोग गरीबों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हमारे लिए ग फॉर गरीब है, हो सकता बीजेपी के लिए ग फॉर गधा होता हो.
इसे भी पढ़ें- ‘ग से गधा…’ सीएम योगी ने सपा पर ली चुटकी, कहा- ये वही लोग हैं जो ग से गणेश को ग से गधा पढ़ाते थे, आज PDA के नाम पर क्या पढ़ा रहे हैं
बता दें कि सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीडीए के नाम पर इनको कितनी चिंता दिखाई दे रही है. ये वही सरकार है जब इनके समय ग से गधा पढ़ाया गया. जबकि इससे पहले कल्याण सिंह की सरकार में ग से गणेश पढ़ाया गया था. आज भी अ का मतलब अनार से नहीं, अमरूद से नहीं, अ से क्या पढ़ाया जा रहा है? ये समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है.
इसे भी पढ़ें- ‘फॉरेन पॉलिसी देश के लिए बननी चाहिए थी…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा- कहीं ना कहीं हमारा देश संकट में है
सीएम ने ये भी कहा था कि जहां भाजपा बच्चों को विघ्नहर्ता का नाम लेकर ग से गणेश पढ़ाती थी, वहीं समाजवादी पार्टी ने गणपति की अवमानना कर इन्होंने ग से गधा पढ़ाना शुरू किया था. तो स्वाभाविक रूप से गधे जैसी बुद्धि भी उनकी हो गई है. आज प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बच्चों की शिक्षा के उन्नयन के लिए काम कर रही है, तो ये लोग केंद्रीय विद्यालय को राजनीति का केंद्र बनाना चाहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें