लखनऊ. बिजली कटौती का मुद्दा यूपी में गरमाता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का दावा है कि 24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है. बिजली आपूर्ति की शिकायत जब लोगों ने विद्युत आपूर्ति मंत्री ए.के. शर्मा से की तो जय श्री राम का जयकारा लगाकर चलते बने. इसी मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- भवन जर्जर हुआ या UP सरकार! बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, अनफिट बताकर प्राथमिक स्कूल को किया बंद, ये है डबल इंजन सरकार का विकास?
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, भाजपा के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर निजी कंपनियों के भारी भरकम बिल डाका डालेंगे. भाजपा राज में जेनरेशन, ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन किसी में कोई तरक्की नहीं हुई है. जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है.
इसे भी पढ़ें- बस में ‘मुर्दा’ की यात्राः बुजुर्ग की मौत और 60 किलोमीटर तक दौड़ती रही BUS, किसी नहीं लगी भनक, फिर…
मंत्री एके. शर्मा ने सुनकर किया इग्नोर
उत्तर प्रदेश के विद्युत आपूर्ति मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगॉ मंत्री ए.के. शर्मा को अपनी समस्या बता रहे हैं. लेकिन मंत्री ने जो किया उससे लगा नहीं कि वे उनकी समस्याओं को सुनने में कोई रुचि ले रहे थे. फरियादी अपनी फरियाद कहते रहे इधर मंत्री जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि लोग मंत्री से कह रहे हैं कि केवल 3 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसे सुनकर मंत्री जी ने कुछ जवाब नहीं दिया और कार में बैठकर चलते बने.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक