![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को महाकुंभ को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है. साथ ही यूपी पुलिस के कार्य़शैली पर भी गंभीर सवाल उठाया है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो और बस में टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 की हालत गंभीर
अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर कहा कि कुंभ में 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सरकार वहां भी कम आंकड़े बता रही है. डिजिटल कुंभ की बात करने वाले डिजिट नहीं बता रहे. सरकार झूठ आंकड़े पेश करती है. सरकार कुंभ के सही आंकड़े इसलिए नहीं दे रही, ताकि मिसमैनेजमेंट की स्टडी न होने पाए. भगदड़ हुई कई लोगों की जान गई. अधिकारी मुख्यमंत्री को बेवकूफ बना रहे, बधाई उनको.
इसे भी पढ़ें- प्रशासन की गुंडागर्दी…सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के गिरफ्तारी पर भड़के राजपाल कश्यप, बोले- अरेस्ट करने की वजह तो बताएं
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रयाग का पुलिस कमिश्नरेट फेल हुआ.पूरी पुलिस को बीजेपी का बना दिया गया है. पुलिस को BJP की टोपी पहन कर बैठना चाहिए. 300 किमी के जाम का रिकार्ड बना. जो पोल खुलने से डर रहे वही हमारी मीडिया सेल पर हमला कर रहे. आपने 100 करोड़ के इंतजाम की बात की, लेकिन कुछ करोड़ भी नहीं संभाल पाए. आज तक आप आंकड़े नहीं दे पा रहे.
इसे भी पढ़ें- NRI ग्रीन के लोगों का बहिष्कार, प्रेमानंद महराज की पदयात्रा का किया था विरोध, दुकानदार बोले- नहीं मिलेगा कोई समान
बीजेपी कहे कि उसकी सोशल मीडिया सेल कोई व्यवहार खराब नहीं करेगी. अगर बीजेपी सोशल मीडिया पर गलत लिखेगी तो सपा सोशल मीडिया पर जवाब देगी. यह सरकार आवाज दबाना चाहती है. अगर हम सरकार को जानकारी दे रहे तो भी इनको परेशानी है. बीजेपी बताने की कोशिश कर रही जैसे कुंभ को भी यही लेकर आए. यह लोग रहेंगे तो देश बर्बाद हो जाएगा. 40 लाख करोड़ वाली वेबसाइट ही बंद है.
इसे भी पढ़ें- चलती बस में लगी आग, जिंदा जला एक युवक, महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री
आगे अखिलेश यादव ने कहा, इनके तो पुल भी समय से नहीं बन पाए. सम्राट हर्षवर्धन के समय मे किसी पर पाबंदी नहीं थी. इस बार हमने कुंभ में कपड़े पहनकर स्नान करना सीखा. इतनी बार डुबकी मारी, इन्होंने दान क्या किया. इतना ही अखिलेश यादव ने कुंभ के आयोजन को बढ़ाने की मांग की. उनका कहना है कि बहुत से लोग स्नान नहीं कर पाएं हैं, सरकार समय बढ़ाए.
इसे भी पढ़ें- कतर्नियाघाट में गैंडों की दस्तक : दहशत में ग्रामीण, फसलों को कर रहे बर्बाद, देखें VIDEO
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया. अखिलेश यादव ने कहा, 1 में अन्याय कर सकते तो 403 में बईमानी नहीं चलेगी. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि यूपी सरकार का बजट आने आने वाला है. बहुत सारी बातें बजट से साफ हो जाएंगी. इन्वेस्टर समिट की कोई चीजें सामने नहीं आई.
इसे भी पढ़ें- नौकरी का वादा और मोहब्बत का जाल: कई न्यूड वीडियो भी शूट किया, अब शादी से इंकार, पुलिस ने दर्ज की FIR
वहीं सपा कार्यालय में उदय प्रताप सिंह पर बनी शॉर्ट फिल्म का प्रसारण किया गया. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा, उदय प्रताप सिंह आज के समय के सबसे बड़े कवि हैं. ये नेता जी के भी गुरु रहे हैं. उदय प्रताप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े कवि हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें