लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार पर करारा हमला किया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आश्वासन नहीं, विज्ञापन दो. जब तक विज्ञापन नहीं, तब तक समापन नहीं.

इसे भी पढ़ें- UP में ये चल क्या रहा है? जिला अस्पताल में इलाज कम और गुंडई ज्यादा, गार्डों ने महिला को पीटा, BJP राज में ऐसे ही होगा महिलाओं का सम्मान!

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने संपूर्ण उप्र के भावी प्राथमिक शिक्षकों को मायूस करके, उन्हें प्रयागराज में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकालने के लिए ‘महाधरना’ देने पर मजबूर कर दिया है. 7 सालों से डीएलएड की भर्ती न निकालकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि प्राथमिक शिक्षा उसकी प्राथमिकता ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पुरुष समाज में इतना खौफ! बीवी के इलू-इलू की पति को लगी भनक, फिर डर के मारे प्रेमी से करा दी शादी, हैरान कर देगा पूरा मामला

आगे उन्होंने कहा, सच्चाई तो ये है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. भाजपा शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी-रोज़गार जैसे बुनियादी मोर्चों पर पूरी तरह फ़ेल साबित हुई है. कुल मिलाकर भाजपा एक नाकामयाब सरकार है. हम शिक्षा संबंधित हर बात और हर तरह की शिक्षक भर्ती के सभी अभ्यर्थियों की मांगों के साथ मजबूती से साथ खड़े हैं.