लखनऊ. दिल्ली विधानसभा मतदान में बस चंद ही रह गए हैं. ऐसे में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में सीएम योगी भाजपा के पक्ष में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करने दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या उनमें यमुना में स्नान करने की हिम्मत है? अब सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने करारा पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 कार को मारी ठोकर, 4 की मौत, 7 घायल, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने (X) पर सीएम योगी आदित्यनाथ के यमुना नदी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, दूसरों को चुनौती देने वाले अपने प्रदेश के अंदर मथुरा से गुजरती यमुना जी की स्थिति को देखें और उसमें आचमन करके दिखा दें.

इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम, ‘वो’ और सेक्सवर्धक टैबलेटः 1 बच्चे की मां पर चढ़ा आशिकी का भूत, फिर साथ मिलकर…

क्या कहा था सीएम योगी ने?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान सीएम योगी ने केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था, केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया है. यमुना नदी की पर चिंता जताते हुए केजरीवाल से पूछा कि क्या उनमें यमुना में स्नान करने की हिम्मत है?