लखनऊ. यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड इतनी कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों ठिठुरन की वजह से घर से निकलने में बचते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज प्रदेश के लगभग 50 जिलोंं में शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आने वाले कई दिनों तक कोहरे औऱ शीतलहर का असर रहेगा. इतना ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें- मौत का मांझा! चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गई युवक की जान, दोस्त भी हुआ घायल, आखिर कब चलेगा प्रशासन का हंटर?
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहने वाला है. जिसकी वजह से 1 से 2 डिग्री पारा लुढ़केगा. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई शहरों में बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फरुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं और उन्नाव में घना कोहरा छा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें