UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. कोहरे के चलते ठंड बढ़ गई है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक सुरेश पासी का विवादित बयान, कहा- मुझे मुस्लिम वोटों की आवश्यकता नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, संत रवि दास नगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बांदा, चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी कोहरा छाया रहेगा, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP Asst Professor Exam Cancelled: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा रद्द, भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर योगी सरकार सख्त

इसके अलावा सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मऊ, बलिया, देवरिया, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर के आसपास के इलाके में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.