लखनऊ. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक लड़के को उसकी प्रेमिका ने आहत कर देने वाली बात कही. जिसके बाद लड़के ने सुसाइड करने की कोशिश की. लड़के ने आत्महत्या करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद मेटा तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को भेजी. वहीं जानकारी मिलत ही पुलिस ने लड़के की लोकेशन ट्रैक करके पहुंच गई और उसकी जान बचा ली.
बता दें कि पूरा मामला सैरपुर इलाके का है. जहां एक लड़का अपनी प्रेमिका की बात से नाराज होकर घर में रखी एक्सपायरी दवा की ओवरडोज ले ली. इतना ही नहीं छात्र ने इस घातक कदम उठाने का वीडियो इंस्टाग्राम में भी पोस्ट किया. जिस पर मेटा ने एक्शन लेते हुए डीजीपी ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर पर ई-मेल से अलर्ट भेजा.
इसे भी पढ़ें- इंसान है या जानवर! युवक को खंभे में बांधकर जमकर पीटा, जानिए तालिबानी सजा देने की खौफनाक वजह…
उसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छात्र से उसकी समस्या सुनी. इस दौरान लड़के ने कहा, गर्लफ्रेंड ने उसका दिल दुखाने वाली बात कह दी थी. जिसकी वजह से वह सुसाइड करना चाहा. इस दौरान पुलिस ने लड़के को अधिक मात्रा में पानी पिलाकर उल्टी करवाई औऱ उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. छात्र ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वह ऐसा कदम फिर कभी नहीं उठाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक