लखनऊ. यूपी में किसान खाद की किल्लत से जूझते नजर आ रहे हैं. हर रोज किसी न किसी जिले में खाद को लेकर किसानों के प्रदर्शन का वीडियो सामने आता है. कइयों जगहों पर खाद के लिए किसानों को लाठियां खाते भी देखना मिला है, पुलिस बड़ी बेरहमी से पिटाई करते नजर आई है. इन सबके बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पत्र भेजा है. आराधना मिश्रा किसानों को राहत दिलाते हुए खाद की किल्लत दूर करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- इस्लाम नहीं रहेगा, ये सोचने वाला हिंदू… मोहन भागवत के बयान पर शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिए अली जैदी ने ऐसा क्या कहा?
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने भेजे गए पत्र में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास सहित पूरे प्रतापगढ़ में साधन सहाकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है. किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. धान की फसल, खरीफ की मुख्य फसल है, जिस पर काफी हद तक किसानों की जीविका निर्भर करती है, यदि किसानों को समय से खाद नहीं मिलेगी तो उसका प्रतिकूल प्रभाव धान की फसल पर पड़ेगा और उत्पादन कम हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP में खाद नहीं, ‘मौत’ बांटने का इंतजाम! भाजपा’राज’ में किसानों की दुर्दशा, यूरिया के लिए भटक रहे अन्नदाता, बदहवास हैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी?
खाद के लिए किसानों ने जाम की थी सड़क
26 अगस्त को प्रतापगढ़ जिले के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, अमावा-लालगंज में किसानों ने खाद के लिए प्रदर्शन किया था. किसानों का कहना था कि हर रोज घंटों इसी उम्मीद से लाइन लगाते हैं कि उन्हें खाद मिलेगी, लेकिन इंतजार के सिवाय कुछ हाथ नहीं लग रहा. महीनों से खाद के लिए भटक रहे हैं. खाद न मिलने से खेती चौपट हो रही है. सरकार पर्याप्त खाद होने का दावा कर रही है, लेकिन खाद मिल नहीं रही है. दिन भर लाइन में लगने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता. सरकार सिर्फ आंकड़े पेश करती है, खाद उपलब्ध नहीं करा रही है. इससे पहले ऐसी विकराल स्थिति पैदा नहीं हुई. खाद की किल्लत की समस्या सुनने के लिए कोई जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें