लखनऊ. विपक्ष के हंगामे के चलते यूपी विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया है. सत्र के दौरान सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. विधायकों ने कहा, तानाशाही नहीं चलेगी. कानून व्यवस्था ध्वस्त है और योगी बाबा मस्त हैं. वहीं सत्र के बाद सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने है. इतना ही नहीं विपक्षी दल के नेताओं ने भी बयान देते हुए सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- मौत से पहले वो आखिरी मैसेज…अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले छोटे भाई को भेजा था Message, इन तीन चीजों को करने की कही थी बात

बता दें कि शीतकालीन सत्र में पहला प्रश्न शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद में बहराइच और संभल की हिंसा पर बहस करने की मांग की. विपक्ष की ओर से नियम 311 में नोटिस दिया गया था. कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी नेता प्रतिपक्ष का समर्थन किया. दोनों ही नेताओं के प्रश्न को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अस्वीकार कर दिया. उसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू किया. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हम संभल और बहराइच मामले को जरूर सुनेंगे मौका होने पर इस पर पूरी बातचीत होगी. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अब उठेगा अतुल सुभाष की मौत के राज से पर्दा! पत्नी निकिता, सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए तीनों कहां से पकड़ाए…

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “शीतकालीन सत्र के दौरान विधायी कार्य तो होंगे ही. इसके साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा जनता और प्रदेश से जुड़े हुए मुद्दे भी रखे जाएंगे, इसलिए मेरी सभी से अपील होगी कि सदन की कार्यवाही सुगमता के साथ चलाया जाए. जनता से जुड़े हुए और विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा हो. सरकार इसमें सभी का सहयोग चाहती है.

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी, वो और खूनीखेलः पड़ोसी के साथ मिलकर बीवी ने हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम…

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, विधानसभा सत्र का पहला दिन है. कल हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे और सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. हम प्रदेश के विकास को नंबर 1 पर और कानून व्यवस्था को नंबर 1 पर रखकर काम कर रहे हैं. विपक्ष लगातार सदन का समय बर्बाद करने में लगी हुई है जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें- छोटी सी बात पर बड़ा कांडः सास ने बहू की बात नहीं मानी तो किया जानलेवा हमला, जानिए क्यों दिया वारदात को अंजाम…

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सदन का प्रत्येक सदस्य इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है, जहां नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दे लाते हैं और राज्य सरकार मुद्दों को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. हम चाहते हैं कि सदन ठीक से चले. सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब देगी. इसके अलावा सपा के नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, जब सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है तो समाजवादी पार्टी का इस तरह का विरोध प्रदर्शन उनके आचरण का हिस्सा बन गया है. बेहतर होता कि वे मुद्दों को सदन में उठाते.

इसे भी पढ़ें- जमकर छलेगा जाम! शराब दुकानों के बंद होने के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कितने बजे तक खुलेंगी दुकान

वहीं विपक्ष के हंगामे को लेकर विधानसपा अध्यक्ष ने कहा, सत्र में महत्वपूर्ण विषय आते हैं. विपक्ष का अधिकार है सदन में चर्चा करने का. विपक्ष को पूरा अवसर दिया जाएगा. सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देगी. सदन शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से चलेगा.

इसे भी पढ़ें- संविधान को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर बरसीं मायावती, ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान…

वहीं सत्र स्थगित होने के बाद सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पल्लवी पटेल ने कहा, बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, यह आरक्षण विरोधी सरकार है. ये पिछड़ा विरोधी सरकार है और सामंतवादी सरकार है.