लखनऊ. यूपी में बेटियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों कमी नहीं आ रही है. आए दिन हैवानियत की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां 5 साल की एक बच्ची के साथ एक युवक ने रेप करने की कोशिश की. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘अलविदा…सॉरी मम्मा पापा’, जबरन शादी फिक्स करने पर युवती ने किया पोस्ट, फिर मेटा की वजह से ऐसे बचाई जान…
बता दें कि मामला चौक इलाके का है. जहां एक 5 साल की बच्ची मुर्गी के बच्चे को तलाशने के लिए घर से निकली थी. घर के पास मौजूद एक परचून की दुकान के पास पहुंची ही थी कि सैफ नाम का युवक उसे अपने दुकान के अंदर ले गया. इस दौरान उसने छेड़छाड़ करते हुए रेप करने की कोशिश की. वहीं जब कुछ बच्चे उसके दुकान के पास पहुंचे तो बच्ची को छोड़कर चला गया.
इसे भी पढ़ें- मौत की डुबकीः कर्मनाशा नदी में डूबने लगा एक भाई, दूसरे ने बचाने के लिए लगा दी छलांग, फिर जो हुआ…
वहीं घटना के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद बच्ची के पिता थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी सैफ के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और आऱोपी को धरदबोचा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें