लखनऊ. यूपी में कानून का हाल बेहाल नजर आ रहा है, लेकिन दावों में सब चंगा है. प्रदेश के मुखिया से लेकर पुलिसिया सिस्टम तक सब बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करते हैं. असल में कानून व्यवस्था बेहतर नहीं बदहाल है. बदहाली की तस्वीर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ही सामने आई है. जहां एक ऑटो चालक ने सवारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दी. इस घटना ने सरकार औऱ उसके सिस्टम के दावों की पोल खोलकर रख दी. अब सवाल उठ रहा है कि राजधानी लखनऊ का ऐसा हाल है तो पूरे प्रदेश का कैसा होगा? जवाब शायद बंटाधार होगा!
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी जी…ये है आपका विकास! बदहाली के आंसू रो रहा रायबरेली, सड़कें बनी खेत, लोगों ने कर दी धान की रोपाई, ‘कटाई’ करने आएंगे क्या सांसद महोदय?
बता दें कि पूरा मामला नाका कोतवाली का है. गोरखपुर से मुंबई जाने के लिए निकले नवीन यादव से लखनऊ में ऑटो चालक औऱ उसके साथी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 72 घंटे तक लाश की पहचान करने की कोशिश की, जब शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने अंतिम संस्कार करा दिया. अब मामले को पुलिस ने खुलासा किया है और मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘ठरकी’ है ये गुरू जी..! अपनी छात्रा के पीछे से पड़ा शिक्षक, होटल चलकर शारीरिक संबंध बनाने की रखी डिमांड, नहीं मानी तो…
मोबाइल, पर्स और बैग लूटा
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नवीन यादव गोरखपुर से मुंबई जाने के लिए निकले थे. 24 जुलाई को आलमबाग बस अड्डे पर पहुंचे, वहां से चारबाग जाने के लिए ऑटो में सवार हुए. ऑटो में अजय यादव पहले से था. उसने अपने साथी ऑटो चालक के साथ मिलकर नवीन का मोबाइल, पर्स और बैग लूट लिया. उसके बाद किसी भारी चीज से हमला कर मौत की नींद सुला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव फतेह अली तालाब के पास फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने शव की फोटो और कपड़े देखकर सचिन की पहचान की है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के न्याय विरोधी और सनातन विरोधी… मालेगांव के फैसले के बाद CM योगी का हमला, जानिए ‘बाबा’ ने बयान में ऐसा क्या कहा?
कातिलों तक कैसे पहुंची पुलिस?
नवीन के भाई सचिन ने 27 जुलाई को भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में सचिन ने बताया था कि ऑटो चालक ने वीडियो कॉल करके भाई को दिखाते हुए रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नवीन को आलमबाग बस अड्डे के बाहर से ऑटो में जाते देखा. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को दबोचा और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें