लखनऊ. योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही हैं. ऐसे में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने होम्योपैथी निदेशक अरविंद वर्मा को संस्पेंड कर दिया है. अरविंद वर्मा पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद मंत्री ने ट्रांसफर रद्द करते हुए जांच करने के आदेश दिए थे. जांच में गड़बड़ी की बात सामने आने पर निलंबन की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
बता दें कि कुछ दिनों पहले होम्योपैथी विभाग में तबादला किया गया था. जिसमें भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए थे. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. जिसके बाद आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र एक्शन मोड पर नजर आएं. मामला ऐसा तुल पकड़ा कि मंत्री ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी से भी मुलाकात की थी. जिसकी तफ्तीश होने पर गड़बड़ी पाई गई और निदेशक को निलंबित कर दिया गया. विभाग को अब जल्द नया निदेशक मिलने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सैलरी से पेट नहीं भरता! EOW ने घपलेबाज अवर अभियंता को दबोचा, जानिए सरकार को कैसे लगाया 7 करोड़ का चूना?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक