लखनऊ. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा की जरूरत है! ये बात हम नहीं मंत्री जी कि हिंदी बता रही है. मंत्री जी इतने लाचार नजर आए कि ‘समिति’ तक पढ़ने में पसीने छूट गए. जैसे ही मंत्री जी ने गलती की तो सभापति ने उन्हें टोक दिया और कहा, ‘श्रीमति’ नहीं, ‘समिति’ है वो. फिर क्या था मंत्री जी ने अपनी गलती सुधारी. अब सवाल ये उठता है कि संदीप सिंह को बेसिक मंत्री किस बिहाप पर बनाया गया है और किस आधार पर शिक्षा जैसा विभाग उन्हें दिया गया. मंत्री जी को खुद बेसिक शिक्षा का ज्ञान नहीं है, तो मंत्री जी अपने विभाग का कामकाज कैसे करेंगे. सवाल तो ये भी उठ रहा है कि जब मिनिस्टर का ये हाल है तो बच्चों का क्या होगा? इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मंत्री जी को घेरे में लिया है.

इसे भी पढ़ें- गजब भौकाल है गुरू… दर्जन भर बुलडोजर के साथ निकली दूल्हे-दुल्हन की कार, अनोखी शादी का VIDEO वायरल

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, ‘समिति’ को ‘श्रीमती’ पढ़ने वाले ये महानुभाव यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह हैं. हमारा अनुरोध है कि सरकार शिक्षक भर्ती जल्दी निकाले, ताकि बच्चों के साथ इन्हें भी शिक्षित करके कुछ पढ़ना-लिखना सिखाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- इनको पता है 27 में रहेंगे ही नहीं तो…1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला, योगी सरकार को लेकर कह डाली ये बात…

वहीं अब सोशल मीडिया में भी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोगों के बीच मंत्री जी की खूब चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए भी हो रही है कि मंत्री संदीप सिंह आसान से शब्द को भी नहीं पढ़ पाए. जो उनके मंत्री पद पर भी सवाल खड़ा कर रही है. सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि बात बच्चों के भविष्य की है. अगर बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री की स्थिति ऐसी होगी, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिर विभाग की हालत क्या होगी. ऐसे में सरकार को मंथन करने की जरूरत है. बात बच्चों के भविष्य की है, इससे कतई भी नंजरअंदाज नहीं किया जा सकता.