लखनऊ। राजधानी लखनऊ ने सतत विकास और शहरी स्वच्छता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ में नगर निगम द्वारा उत्पन्न होने वाले कचरे का 100 प्रतिशत वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। जिसकी वजह से लखनऊ में घर-घर कचरा संग्रहण की दक्षता 96.53 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। साथ ही स्रोत पर ही कचरा पृथक्करण 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इसी के साथ लखनऊ को औपचारिक रूप से ‘जीरो फ्रेश वेस्ट डंप सिटी’ घोषित किया गया है।
लखनऊ ने ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता और सतत शहरी प्रबंधन की दिशा में राजधानी लखनऊ ने ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां ताजा कचरे का डंपिंग स्थल शून्य है।
READ MORE: यूपी में मौसम का डबल अटैक, ठंड के साथ बारिश का अलर्ट, हापुड़ से मथुरा तक बरसेंगे बादल
सीएम ने बताया कि आज लखनऊ में घर-घर कचरा संग्रहण की दक्षता 96.53 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है तथा स्रोत पर ही कचरा पृथक्करण 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है। यह सफलता तकनीक, सुशासन और जनभागीदारी की सामूहिक शक्ति का सशक्त प्रमाण है। लखनऊ सहित सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


