लखनऊ। HC की लखनऊ बेंच ने सपा नेता विनय शंकर तिवारी को बड़ी राहत दी है। लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद विनय शंकर तिवारी को जमानत दे दी है। 7 अप्रैल को ED ने बैंक लोन हड़पने के मामले में तिवारी को अरेस्ट किया था। ED ने सपा नेता के साथ-साथ अजीत पांडे को भी गिरफ्तार किया था। डबल बेंच ने विनय शंकर तिवारी, अजीत पांडे को जमानत दी है।
बैंकों की शिकायत पर दर्ज किया गया था केस
बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद ईडी ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नवंबर 2023 में पहले ही जब्त कर चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें