लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बुधवार देर रात 14 निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम और घोषित किए. जिलों में गुटबाजी के कारण और मंडल अध्यक्षों के द्वारा की गईं गड़बड़ियों के कारण विगत 6 माह से अधिक से इन जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा रोकी गई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘जय श्री राम बोल’… मुस्लिम कैब ड्राइवर को 2 युवकों ने धमकाया, मारपीट का भी आरोप, VIDEO वायरल

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई थी. पहले चरण में 70 जिला और महानगर अध्यक्ष घोषित किए गए थे. इनमें से 25 जिलाध्यक्ष ऐसे हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. वहीं 45 जिलाध्यक्ष नए चुने गए हैं. बीजेपी ने वर्ष 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग का सामंजस्य प्रतिशत के आधार पर बैठाया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘ये मेरा है और इसके साथ’… शादी के बीच पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन और परिजनों को दिखा दी तस्वीरें, फिर वहां जो हुआ…

जाति का समीकरण

भाजपा ने जाति का समीकरण बिठाते हुए 14 नामों का ऐलान किया है, जिनमें 7 में सामान्य वर्ग, 6 पिछड़ा वर्ग से और एक अनुसूचित वर्ग से जिलाध्यक्ष चुना गया है.

जानिए कहां किसे मिली जिम्मेदारी

मेरठ जिला-हरवीर पाल
हापुड़-कविता माधरे
फिरोजाबाद जिला-उदय प्रताप सिंह
हाथरस-प्रेम सिंह कुशवाहा
अलीगढ़ महानगर-राजीव शर्मा
अलीगढ़ जिला-कृष्ण पाल सिंह लाला
एटा-प्रमोद गुप्ता
जालौन-उर्विजा दीक्षित
झांसी महानगर-सुधीर सिंह
हमीरपुर-शकुन्तला निषाद
फतेहपुर-अन्नू श्रीवास्तव
बाराबंकी-राम सिंह वर्मा
जौनपुर-अजीत प्रजापति
कौशांबी-धर्मराज मौर्या