लखनऊ. यूपी में भाजपा और सपा के बीच डीएनए को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. यही वजह है कि दोनों दल एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगवा रहे हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जीशान खान ने एक बार फिर कई इलाकों में एक नया पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में कैप्शन लिखा है कि ब्रजेश पाठक का डीएनए पूछने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने अपने ही पिता को पार्टी से निकाल दिया था और घर से बेदखल कर दिया था. उनके डीएनए में जरूर खोट है.
इसे भी पढ़ें- ‘इससे शादी नहीं करूंगी, क्योंकि…’, जयमाला के बाद दुल्हन ने विवाह करने से किया इंकार, जानिए अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला…
वहीं भाजपा नेता जीशान खान के पोस्टर को लेकर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भाजपा पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता ने कहा, पहले भी जब पोस्टर लगाए जा रहे थे, तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों से ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करने की अपील की थी. हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां जनता के मुद्दों पर लड़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, लेकिन भाजपा फिर भी इस तरह की राजनीति से बाज़ नहीं आ रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर भाजपा के इशारे पर लगाए गए अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्टर बेहद निंदनीय हैं. समाजवादी पार्टी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेगी.
इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?
क्या है पूरा विवाद?
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने कहा था कि बात-बात पर सपा के DNA पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना DNA अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें, जिससे उनका असली DNA तो पता चले. दरअसल ब्रजेश पाठक का खुद का DNA सोनागाछी और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली DNA क्या है, कहां का है और किसका है. इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके DNA पर सवाल उठाते हैं? दरअसल पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने DNA से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं. ब्रजेश पाठक अपना DNA चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें तो हम अभियान चलाकर ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स से मिलान करवाएंगे, फिर ब्रजेश पाठक को उनका असली DNA का पता बताएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें