लखनऊ. वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को हाउस अरेस्ट किया गया है. सुमैया राना के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. साथ ही मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना को भी हाउस अरेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के… छात्र के किस्मत ने ली करवट, अचानक मिले 3 करोड़, जानिए फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) राज्यसभा से भी पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. राज्यसभा में बिल पर 14 घंटे से ज्यादा चर्चा के बाद देर रात 2.32 बजे राज्यसभा से वक्फ विधेयक पारित हो गया. इसी तरह लोकसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद बुधवार देर रात बिल पास हुआ. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग को पीटते हुए शर्म नहीं आई! बहू ने पहले ससुर को लाठी से पीटा, फिर जड़ दिया मुक्का, देखें बर्बरता का VIDEO
वहीं वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) पास होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों को जब्त करेगी. इसके लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध वक्फ संपत्तियों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में 2 हजार 963 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं. जबकि सुन्नी-शिया बोर्ड में 7 हजार 785 संपत्तियां दर्ज हैं. माना जा रहा है कि संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें