लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए योगी सरकार ने लखनऊ में कैंसर इंस्टीट्यूट और बुलंदशहर के सरकारी मेडिकल कालेज का नाम उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया है. इस प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है.
बता दें कि इसके पहले सरकार प्रदेश के छह जिलों में सड़कों का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मार्ग करने का फैसला कर चुकी है. डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दो दिन पहले बताया था कि अयोध्या सहित छह जिलों लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज में एक-एक महत्वपूर्ण सड़क का कल्याण सिंह मार्ग नामकरण किया जाएगा. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जाने वाली सड़क का नाम भी कल्याण सिंह मार्ग होगा. उन्होंने बताया था कि इसको लेकर लोक निर्माण विभाग जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेगा. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 21 अगस्त की शाम को हो गया था. 89 साल की उम्र में शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था. 23 अगस्त को उनके अंतिम संस्कार के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश था. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में पूरे समय खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.