विक्रम मिश्र, लखनऊ. 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर का घेराव किया है. इस दौरान उनके आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने केशव चाचा न्याय करो के नारे भी लगाए.

इसे भी पढ़ें- ‘लूट की तैयारी हो चुकी है’… हर दिन बदलेगा बिजली का रेट, लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, खाका हो चुका है तैयार!

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अभ्यर्थियों ने दुबारा उपमुख्यमंत्री आवास का घेराव किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले को लागू न कर सुप्रीम कोर्ट में मामले को भेज दिया, जिसके लिए ये आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. इसी क्रम में डिप्टी सीएम के घर का घेराव किया.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी के क्षेत्र में माफिया राज’! अवैध खनन रोकने खनन अधिकारी ने दी दबिश, फिर दबंगों ने टीम से की मारपीट, खोखले हैं ‘बाबा’ के कानून व्यवस्था के दावे

अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाईकोर्ट के फैसले को लटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चाहती तो फैसले का अनुपालन करवाकर न्याय कर सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. 69 हज़ार शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार ने पहले ही आश्वस्त कर दिया था कि किसी भी अभ्यर्थी की नौकरी नहीं जाएगी, जबकि अन्य विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों का ब्यौरा जुटाने के भी निर्देश जारी किए जा चुके है.