लखनऊ. समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी की थी. सपा ने डिप्टी सीएम को अपना DNA चेक करवाने की सलाह दी थी. जिसके बाद बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सपा सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- बस यही दिन देखना रह गया था…ससुर पर दिल हार बैठी 3 बच्चों की मां, पति को छोड़कर हुई रफूचक्कर, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

बता दें कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने कहा था कि बात-बात पर सपा के DNA पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना DNA अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें, जिससे उनका असली DNA तो पता चले.

इसे भी पढ़ें- धर्मनगरी में कुकर्मः खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचा परिवार, फिर कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से मिटाई हवस की भूख

आगे सपा सेल ने ये भी कहा कि दरअसल ब्रजेश पाठक का खुद का DNA सोनागाछी और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली DNA क्या है, कहां का है और किसका है. इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वे सबके DNA पर सवाल उठाते हैं? दरअसल पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने DNA से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं. ब्रजेश पाठक अपना DNA चेक करवाकर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें तो हम अभियान चलाकर ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स से मिलान करवाएंगे, फिर ब्रजेश पाठक को उनका असली DNA का पता बताएंगे.