लखनऊ. आरडीएसओ में रिश्वतखोरी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जहां सीबीआई ने 20 दिन तक रेकी की. उसके बाद तीन कर्मियों और फर्मों के ठिकानों पर छापा मारा. जहां तीनों के व्हाट्सएप चैट को खंगाला गया और गड़बड़ी पर से पर्दा उठा. सीबीआई के अधिकारी लेखा विभाग के बाकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रैकेट में शामिल होने का पता लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कामगारों के काम की बात…केंद्र सरकार ने तय की न्यूनतम मजदूरी दर, हर महीने देना होगा इतना भत्ता, फैसले को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कह दी बड़ी बात

बता दें कि सीबीआई ने बीते दिन आरडीएसओ में कार्य करने वाली फर्मों से लाखों रुपये रिश्वत लेकर उनके बिल पास करने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इतना ही नहीं सीबीआई ने दिल्ली में 5 और नोएडा के 2 जगहों में दबिश दी थी.

इसे भी पढ़ें- ये ‘तालिबानी’ फरमान है! इंटर कॉलेज में तिलक लगाने और कलावा पहनने का विरोध, जानिए ‘टीका’ पर टीचर के टिप्पणी की पूरी कहानी…

मेसर्स एडीजे इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर मनीष कुमार पांडेय और पुरी इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक पुरी के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की जांच के लिए सीबीआई के अधिकारी अभी नोएडा में ही मौजूद हैं.वहीं सीबीआई के अधिकारी अब तीनों कर्मियों की चल-अचल संपत्तियों का भी पता लगा रहे हैं.