लखनऊ. इंडिया अलायंस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान के बाद आम आदमी पार्टी कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की बात कह रही है. इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव आप नेताओं के साथ मंच पर नजर आए. इससे पहले सपा के कई नेताओं ने भी कांग्रेस का विरोध किया था. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यूपी के 2 लड़कों की जोड़ी टूट जाएगी? या फिर पहले की तरह ही दोनों नेता एक साथ नजर आएंगे?

इसे भी पढ़ें- ‘गरीबों का हक मत मारिए विधायक जी’! ढाई महीने तक बीजेपी MLA ने मजदूरों से कराया काम, पैसा देने से इंकार कर झूठा केस कराने की दी धमकी, क्या होगी कार्रवाई?

बता दें कि चंद महीनों में दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के 2 दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सियासी मैदान में आमने-सामने होंगे. चुनाव को देखते हुए दोनों दलों के बीच जमकर बयानबाजी की जा रही है. जिसका असर इंडिया अलायंस पर दिखने लगा है. वहीं सपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देकर अपना रुख साफ कर दिया है. हालांकि, सपा ने इंडिया अलायंस को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. वहीं इंडिया अलायंस को लेकर सपा प्रवक्ता जेमई का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ हैं. रही बात दिल्ली की तो उसको लेकर बड़े नेता बैठक करेंगे और तय करेंगे.

इसे भी पढ़ें- … तो क्या पलट जाएगी बाजी? उपचुनाव में 7 सीटों पर सपा को मिली थी पराजय, अब चुनाव आयोग से SP ने कर दी ये मांग…

क्यों मचा है बवाल

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के ट्रेजरार अजय माकन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस का गठबंधन बड़ी भूल साबित हुई. इसके बाद से आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. अरविंद केजरीवाल बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए 24 घंटे के अंदर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसा न करने पर इंडिया गठबंधन के दूसरे दलों से बात करके कांग्रेस को बाहर करने की बात की जाएगी.