लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से लखनऊ को एआई हब बनाने की कवायद शुरू हो गई है. बीते शुक्रवार को सीएम योगी ने यूपी को वर्ष 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की रणनीति पर अधिकारियों के साथ मंथन किया.

प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि राज्य के महानगरों को विभिन्न क्षेत्रों के हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी कड़ी में लखनऊ को देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना हमारा मिशन है. इसके लिए कोर सेक्टर पर फोकस करें. इनमें कृषि, धार्मिक पर्यटन, विनिर्माण और आईटी एवं आईटीईएस प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने नवदंपत्तियों को दिया आर्शीवाद, कहा- दहेज सामाजिक कुरीति, इसके खिलाफ खड़ा हो समाज

योगी ने कहा कि ऊर्जा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई आदि क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. हम यूपी को हरित ऊर्जा के हब के रूप में विकसित कर सकते हैं. ‘यूपी फॉर यूपी, यूपी फॉर इंडिया, यूपी फॉर ग्लोबल’ की अवधारणा पर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए हमें तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक