लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्रालय पहुंचे. जहां सीएम गृहमंत्री अमित शाह के साथ तीन आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में यूपी के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, संजय प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर राज्य जेल अधिकारियों द्वारा विचाराधीन कैदियों को राहत प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 479 के प्रावधानों को लागू करने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें- देखिए मंत्री अश्विनी वैष्णव का ‘विकास’! ट्रेन लेट होने से 1 साल की मासूम को समय पर नहीं मिला इलाज, बच्ची ने मां की गोद में तोड़ा दम, मौत का जिम्मेदार कौन?

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे 1 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले एक निश्चित नि प्रारूप में जेलों में बीएनएसएस की धारा 479 के क्रियान्वयन की स्थिति मंत्रालय को उपलब्ध कराएं.