लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने कायरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया था. पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया. दुनिया के सामने पाकिस्तान कराहता नजर आ रहा है. पाकिस्तानी आर्मी आतंकियों के जनाजे में जाकर दुनिया के सामने बेनकाब हो रही है. भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- India Pakistan war : शंकराचार्य का संदेश, कहा- हम भारत सरकार और हमारी सेना के साथ, आवश्यकता पड़ी तो साथ में लड़ने के लिए भी तैयार
आगे सीएम योगी ने कहा, पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा, भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा. आपने पाकिस्तान का बेशर्मपूर्ण चरित्र देखा है. ये पाकिस्तान आतंकवादियों को न केवल आश्रय देता है, बल्कि वो इस गतिविधि में सीधे-सीधे लिप्त हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने सेना का मनोबल बढ़ाने की भी अपील की है.
इसे भी पढ़ें- ‘लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही और…’ पाकिस्तानी हमलों के बीच नेहा सिंह राठौर का बड़ा बयान, कहा- यही होता आया है…यही होता रहेगा
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कार्य करना है. भारत हर हाल में विजयी रहा है और आगे भी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें