लखनऊ. बांग्लादेश में हिंदू की हत्या किए जाने को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सवाल उठाया कि नेता सदन सीएम योगी को कैसे पता है कि बांग्लादेश में जिस हिंदू युवक की हत्या की गई, वह दलित था. इतना ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शरण देने पर भी सवाल खड़े किए और बांग्लादेश मुद्दे पर भारत सरकार द्वारा कार्रवाई की मांग की है, जिसका जवाब सीएम योगी ने दिया और सपा पर करारा पलटवार भी किया.
इसे भी पढ़ें- ‘जो भी कब्जा करेगा,उसे छोड़ूंगा नहीं…’, विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- कोई नहीं रोक सकता बुलडोजर
सीएम योगी ने नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कहा, तुष्टिकरण की नीति के कारण ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण हुआ. बांग्लादेश में एक दलित हिंदू को पीटकर मार दिया गया, लेकिन जो लोग गाजा पट्टी पर आंसू बहाते थे उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. क्योंकि उन लोगों के लिए दलित, किसान और महिलाएं सब एक वोट बैंक हैं. तुष्टिकरण की नीति के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ है. अगर विभाजन न होता तो हिंदुओं पर अत्याचार न होता. जब हम लोग बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं का निकालेंगे तो यही लोग आंसू बहाएंगे, क्योंकि इनमें से कई तो इन लोगों के वोटबैंक होंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो सच सुनिए…’, यूपी विधानसभा में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा, केशव प्रसाद मौर्य बोले- इसे कोई छीन नहीं सकता
आगे सीएम योगी ने कहा कि आप पहले ही उत्तर प्रदेश का बहुत नुकसान कर चुके हैं. मैं आप लोगों से कहूंगा कि हर बात को जातीय चश्में से देखना बंद करें. यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और मैं आप लोगों से यही बात कहना चाहूंगा कि राह में मुश्किल होगी हजार, तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही, हो जाएगा हर सपना साकार तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


