विक्रम मिश्र, लखनऊ. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया. 17 हज़ार 865 करोड़ रुपयों के बजट से यूपी का विकास किया जाएगा. इसमें यूपी के अवस्थापना सुविधा के साथ अन्य बुनियादी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनुपूरक बजट का हिस्सा खर्च किया जाएगा. इस दौरान विधानसभा में सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी के बैग को लेकर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रही UP सरकार! हर रोज कोई अपना पिता, कोई अपना पति तो कोई खो रहा अपना भाई, प्रदेश में 5 साल में गई रिकॉर्ड तोड़ जाने, क्या सरकार देगी इसका जवाब?
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और यूपी सरकार यहां से नौकरी के लिए लोगों को इजरायल भेज रही है. यूपी के लगभग 5600 से अधिक जवान इजराइल गए हैं, निर्माणकार्य के लिए. वहां रहना-खाना फ्री और डेढ़ लाख रुपए मिल रहा है. साथ ही पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.
बैग को लेकर मचा है बवाल
सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था. इस बैग में तरबूज और सफेद कबूतर भी बना हुआ था. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आईं हैं. इससे पहले भी वे वहां की हालातों को लेकर आवाज उठा चुकी हैं. वहीं हर बार भाजपा ने इस मुद्दे पर उनको घेरने का काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें