लखनऊ. छठ पूजा आज यानी 25 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह 28 अक्टूबर मंगलवार को समाप्त होगी. ऐसे में सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर छठ पर्व की बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना… जय छठी मइया!
इसे भी पढ़ें- आस्था से खिलवाड़ः आराजक तत्वों ने मंदिरों की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’, देखते ही मच गया बवाल, करणी सेना ने…
सीएम योगी ने कहा, “सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक बधाई, रउवा सब पर छठी मईया के कृपा बनल रहे. परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना. छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है.
इसे भी पढ़ें- मौत की रफ्तारः कार को तेज रफ्तार डंपर ने मारी ठोकर, इलाके में मची चीख-पुकार, मंजर देख दहल उठे लोग
आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि सूर्य उपासना के माध्यम से हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है. ये पर्व सिर्फ पूजा नहीं है बल्कि सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव का है. छठी मईया की कृपा से सभी प्रति अपने संकल्प में सफल हों. स्वास्थ्य और सुख और समृद्धि का जीवन पाएं. यह महान परंपरा पर पीढ़ी दर पीढ़ी सतत जारी रहे. यही मेरी कामना रहे. जय छठी मईया.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

