लखनऊ. भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आज धरती पर लैंड कर गए हैं. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने के बाद पृथ्वी पर वापस आया है. जिसके बाद सीएम योगी ने पृथ्वी पर सफल लैंडिंग को लेकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बसपा प्रमुख मायावती ने भी बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें- स्पेस से धरती पर ‘शुभ आगमन’: शुभांशु के लौटने पर भावुक हुईं उनकी मां, खुशी से छलकी आंखें, बेटे के स्कूल में माता-पिता ने ऐसे मनाया जश्न…
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, Welcome back to Earth! ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है. आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है. भारत आपके स्वागत को उत्सुक है.
इसे भी पढ़ें- राहुल का सरेंडर..! सेना के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी मामले में कोर्ट में पेश हुए नेता प्रतिपक्ष, फिर 5 मिनट में ऐसे मिली जमानत…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, शुभांशु का ‘शुभ’ आगमन! अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर, देश और प्रदेश दोनों का मान बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी के शुभ आगमन पर हृदय से स्वागत एवं ढेर सारी शुभकामनाएं! आपकी यह उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनके सपनों को एक नई उड़ान देने वाली है. जय हिंद.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा न्याय है..! POCSO मामले में बेगुनाह ने 9 साल तक काटी जेल, अब इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कानून के दुरुपयोग की निंदा करते हुए किया बरी
बसपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्यनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की खबर खासकर युवाओं को प्रोत्साहित व देश को उत्साहित करने वाली है. इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी श्री शुक्ला व उनके परिवार सहित देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद है कि इस प्रकार के अनुभवों से देश के करोड़ों जनता को ज़रूर लाभ मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक