लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक प्रभावी और सक्षम बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फोर्स के लिए सभी 6 थानों और 8 यूनिटों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आरक्षी, सहित आवश्यक मैनपावर की स्थाई तैनाती और विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र पूरी की जाए.
इसे भी पढ़ें- सर्दी का सितम, कोहरे का कहर और… UP में तेजी से गिर रहा पारा, पड़ रही हड्डियों को गला देने वाली ठंड, कई जिलों में तामपान 10 डिग्री से कम
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को आधुनिक उपकरण, डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम और उन्नत तकनीकी संसाधनों से सुसज्जित किया जाए, ताकि कार्रवाई तेज और सटीक हो सके. प्रस्तावित थानों के लिए न्यायालय आवंटन की प्रक्रिया बिना विलम्ब पूरी करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम मामलों की त्वरित सुनवाई और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उन्होंने एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सभी थानों के लिए स्थाई भवन निर्माण किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘जय श्री राम बोल’… मुस्लिम कैब ड्राइवर को 2 युवकों ने धमकाया, मारपीट का भी आरोप, VIDEO वायरल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संसाधन और संरचना मजबूत होने के बाद कार्रवाई की गति और परिणामों में और वृद्धि होगी. प्रदेश अवैध ड्रग नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने की दिशा में अधिक सशक्त होगा. बैठक में अवगत कराया गया कि एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के बाद कार्रवाई में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. वर्ष 2023 से 2025 के बीच 310 मुकदमें दर्ज हुए और 35,313 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त हुए और 883 तस्कर गिरफ्तार किए गए. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 343 करोड़ रुपये से अधिक है.
इसे भी पढ़ें- ‘ये मेरा है और इसके साथ’… शादी के बीच पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन और परिजनों को दिखा दी तस्वीरें, फिर वहां जो हुआ…
समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि सामान्य कार्रवाई के साथ-साथ बड़े नेटवर्क और माफियाओं पर प्रहार किए गए हैं. विगत 3 वर्षों में 2,61,391 किलो मादक पदार्थों का विधिसम्मत विनष्टीकरण किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 775 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि निस्तारण प्रक्रिया नियमित और पारदर्शी ढंग से जारी रही. सीएम योगी ने कहा कि अवैध ड्रग्स के खिलाफ संघर्ष केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. परिवारों, शैक्षणिक संस्थानों, नागरिक संगठनों और प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि नशे की पहुंच युवाओं तक न हो. उन्होंने कहा कि अपराधियों को यह साफ संदेश मिलना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अवैध ड्रग कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

