लखनऊ. बाराबंकी जिले में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ है. बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही एक बस पर अचानक पेड़ गिर गया. इस हादसे में बस चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिला टीचर भी शामिल हैं. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद करने का भी ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा संरक्षित गुंडे और माफिया… स्वामी प्रसाद ने खुद पर हुए हमले को लेकर सरकार को घेरा, लगाए बेहद ही गंभीर आरोप
बता दें कि सीएम योगी ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘इस देश में सत्य बोलना कठिन है’, संत प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतरे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा- हर स्त्री और व्यक्ति बुरा नहीं होता लेकिन…
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक