मिर्जापुर. चुनार जंक्शन पर हादसा हो गया है. 6 यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. ये दुर्घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे. इसी दौरान ये सभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए. घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- आम जनता के लिए नियम, अधिकारी खुलेआम फर्राटा भर रहे हैं… जागरूकता सप्ताह के बीच बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में घूम रहे SDM, सवाल हुआ तो बोले- आगे बढ़ो
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः कमरे में युवक और युवतियां बुझा रहे थे हवस की आग, कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सभी गंगा स्नान करके आ रहे थे. ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय दूसरी ट्रेन के चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में शव क्षत विक्षत हो गए हैं. जिसे देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा. हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 6 लोगों की मौत की घटना के बाद चुनार जंक्शन पर एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

