वाराणसी. सीएम योगी ने वाराणसी हादसे में पति-पत्नी और 1 साल के बच्चे की मौत पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें- एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी और 1 साल के बेटे की मौत, मंजर देख चीख पड़े लोग

बता दें कि घटना रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार ने डंपर को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और फिसल गई. बाइक से गिरकर तीनों डंपर के नीचे आ गए. डंपर के नीचे आने से तीनों की मौके पर ही जान चली गई. हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- इसको इसके पापों की सजा… चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी ने फिर साधा निशाना, जानिए अब क्या कहा?

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया. तीनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों में केवल युवक की पहचान की जा सकी है. युवक की पहचान ओमप्रकाश सिंह (31) के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.