लखनऊ. सीएम योगी ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए सीएम योगी ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों का पराक्रम, प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा भारत की शांति और संप्रभुता का आधार है. आज आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की भारतीय वायु सेना के वीरों के मध्य उपस्थिति और उनसे संवाद ऑपरेशन सिंदूर के साहसिक संकल्प के प्रति 140 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन है.

इसे भी पढ़ें- बच के रहना रे बाबा… नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्लान हो गया तैयार, पुलिस नहीं ये करेंगे कार्रवाई…

आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि आज पूरा देश वायु सैनिकों के शौर्य और वीरता का वंदन, उनके राष्ट्ररक्षा के संकल्प को नमन कर रहा है. हर भारतीय को अपनी पराक्रमी सेनाओं पर अपार गर्व है. जय हिंद की सेना!

जवानों से पीएम मोदी ने की बात

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयर बेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात कर बातचीत की. पीएम मोदी लगभग डेढ़ घंटे आदमपुर एयरबेस पर मौजूद रहे. जहां पीएम मोदी ने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताया और कहा कि अभी फिलहाल स्थगित किया गया है. आगे भी आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों पर कार्रवाई की जाएगी.