लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में होमगार्ड्स के रिक्त पदों पर नए एनरोलमेंट की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बदलते समय और बढ़ते दायित्वों को देखते हुए होमगार्ड्स एनरोलमेंट से जुड़े नियमों में संशोधन पर जोर देते हुए समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष एनरोलमेंट सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सहयोग से नया बोर्ड गठित करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नई नामांकन व्यवस्था लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश का होमगार्ड्स बल और अधिक पेशेवर बनेगा और जनता की सेवा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगा.

इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों जरा अलर्ट हो जाइए..! 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ

मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में होमगार्ड्स विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा आपदा की परिस्थितियों में होमगार्ड्स की भूमिका की सराहना की. बैठक में मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में वर्तमान में 1,18,348 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 71,155 होमगार्ड्स सक्रिय हैं. आगामी 10 वर्षों में लगभग 38,000 स्वयंसेवक सेवानिवृत्त होंगे, जबकि मौजूदा बल में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 51 प्रतिशत से अधिक स्वयंसेवक कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘राजनीतिक मर्यादा का पतन’ : पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग, INDI गठबंधन पर बरसे सीएम योगी, ये 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं को अधिक अवसर देने और सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पात्रता, परीक्षा और चयन से सम्बन्धित प्राविधानों में सुधार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बल को और अधिक युवा स्वरूप देने के लिए एनरोलमेंट की अधिकतम आयु 30 वर्ष हो. साथ ही चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा अनिवार्य की जाए, पात्रता मानकों को समयानुकूल बनाया जाए और परीक्षण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए. आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित अनुभव या प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि नई एनरोलमेंट व्यवस्था शीघ्र तैयार की जाए. रिक्तियों की पूर्ति से उत्तर प्रदेश का होमगार्ड्स संगठन और अधिक प्रशिक्षित, सक्षम और जनसेवा के प्रति समर्पित स्वरूप में सामने आएगा.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में भाई की बलिः किशोरी अपने आशिक के साथ बना रही थी संबंध, तभी आ धमका छोटा भाई, फिर बहन ने जो किया…

वहीं बैठक में मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि होमगार्ड्स की सेवाएं पुलिस प्रशासन, यातायात प्रबंधन, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, खनन, नगरीय निकायों, दूरदर्शन, आकाशवाणी, एफसीआई और विकास प्राधिकरणों सहित विभिन्न क्षेत्रों में ली जा रही हैं. हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों, विभिन्न राज्यों के निर्वाचन कार्य तथा महाकुम्भ-2025 जैसे आयोजनों में भी होमगार्ड्स ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. विभाग की समस्त प्रक्रियाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. ड्यूटी आवंटन, भत्तों का भुगतान, अनुग्रह राशि और पेंशन जैसी व्यवस्थाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी हैं. होमगार्ड्स मित्र ऐप जैसी पहल ने कार्यप्रणाली को और अधिक सरल व पारदर्शी बनाया है. प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान और 12 मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं, जहां प्रतिवर्ष 15,000 से अधिक स्वयंसेवकों को नियमित और उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है.