विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा का अब पूरा फोकस मिल्कीपुर सीट पर है. ऐसा हो भी क्यों न आखिर अयोध्या संसदीय सीट की टीस इस सीट की जीत से ही तो भाजपा पूरी करेगी. ये सीट इसलिए भी भाजपा के लिए अहम है, क्योंकि राम मंदिर बनाने के बावजूद लोगों ने सपा के खाते में डाल दी थी. अब सीएम योगी ने खुद इस सीट की जिम्मेदारी ली है. जिसको जीतने के लिए सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को जीत का मंत्र भी दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?

बता दें कि बीते शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इस सीट को लेकर बैठक का मसौदा तैयार किया गया. जबकि, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को इस सीट को जीतने का टास्क दे दिया. उन्होंने मंत्रियों को अभी से मिल्कीपुर सीट पर तैयारी करने के लिए आदेशित किया है.

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 3 महीने रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें, घटाए जाएंगे 40 ट्रेन के फेरे, यात्रा करने से पहले जान लें जरूरी डिटेल

प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी से 1 घंटे बातचीत

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री सन्गठन धर्मपाल सिंह और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भी मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक घंटे तक बात किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानूनी अड़चन दूर हो चुकी है औऱ अब मिल्कीपुर सीट पर केंद्रीय चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तिथि घोषित कर सकता है. ऐसे में प्रत्याशी चयन और अन्य संगठन के कार्य को समय से पूर्ण कर लिए जाएं और साथ ही सभी पदाधिकारी और मंत्री के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ता अब मिल्कीपुर चुनाव में जीत के लिए जुट जाएं.